Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकारी समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में...

जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकारी समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

 

अवधनामा संवाददाता

 

  • खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत 30 जून तक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के निर्देश
  • आइसक्रीमजूसठण्डाईफास्टफूड आदि की दुकानों व ठेलों पर चेंकिग अभियान चलाये जाने के निर्देश

 

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा विनय कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में संचालित सभी बेवरेजेज प्रतिष्ठानों को जिला आबकारी अधिकारी के समन्वय से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य अनुज्ञप्ति से आच्छादित किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि 30 जून तक अभियान चलाकर प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में आवंटित सस्ते गल्ले की दुकानों का अनुज्ञप्ति/पंजीकरण पूर्ति विभाग के समन्वय से एवं नगर क्षेत्र में संचालित चाट, पिज्जा, बर्गर, फास्ट फूड के ठेलों के खाद्य कारबारकर्ताओं को नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा आदर्श स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन स्थापित किया जाना है। बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से 100 दिन की कार्ययोजना के तहत जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा विद्यालयों में मिड डे मील योजना के अन्तर्गत संचालित रसोइघरों को स्वच्छता मानकों के अनुरुप संचालन हेतु खाद्य पंजीकरण से आच्छादित किया जाना है। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित ईंट राइट कैम्पस योजना के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि के परिसरों का चयन कर सुरक्षित एंव स्वास्थ्यवद्र्धक भोजन की उपलब्धता हेतु कार्यवाही की जानी है, जिसके लिए समिति द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, ललितपुर का चयन किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में बड़े प्राईवेट स्कूलों का चिन्हांकन कर मानकों से अवगत कराते हुए चयन की कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में आइसक्रीम, जूस, ठण्डाई, फास्टफूड आदि की दुकानों व ठेलों पर भी चेंकिग अभियान चलाया जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार, प्र0 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेशचन्द्र दुबे, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, अधिशासी अधिकारी न.प., अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा विनय कुमार, पूर्ति निरीक्षक अखिलेश कुमार तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय श्रीवास, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशान्त मलैया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द्र साहू सहित खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य प्रताप नारायण गुप्ता, भूपेंद्र नायक एवं सुनील पंथ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular