जिला स्तरीय, मण्डल स्तरीय व राज्य स्तरीय की भाषण प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन : जिलाधिकारी 

0
105

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 अक्टूबर 2022 (धनतेरस) को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस दिवस को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘‘हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान‘‘ के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जिसके क्रम में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की तीन चरणों जिला स्तरीय, मण्डल स्तरीय व राज्य स्तरीय की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देशों के क्रम में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘‘हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान‘‘ के अन्तर्गत जनपद स्तर पर ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता निर्धारित  11 अक्टूबर 2022 से  14 अक्टूबर 2022 के मध्य सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करा ली जाय।
उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने आगे बताया कि ‘‘हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान‘‘ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 5100 रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 2100 रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 1100 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसी प्रकार मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान को 5100 रूपये तथा तृतीय स्थान को 2100 रूपये तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 51000-रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 21000-रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 11000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी के साथ ही प्रत्येक स्तर पर दो-दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्र ही मण्डल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here