राठ तहसील में सम्पन्न हुआ जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस ।

0
293

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 93 शिकायतों में से 08 का तत्काल मौके पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया, शेष शिकायतें शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

 

हमीरपुर :आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन राठ तहसील में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुई , जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के पश्चात उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस ,आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ , 1076 के संदर्भ तथा मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। कहा कि शिकायतों का निस्तारण 05 दिनों में अनिवार्य रूप से कर दिया जाए यदि किसी कारणवश 05 दिनों में निस्तारण ना हो पाए तो उसकी अंतरिम आख्या अवश्य प्रस्तुत कर दी जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है अतः सभी अधिकारियों द्वारा शासन की मंशानुरूप कार्य किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार परेशान ना होना पड़े । कहा कि शिकायतों का ग्राउंड लेवल पर निस्तारण कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाय । उन्होंने कहा कि जिस स्तर की शिकायत है उसका उसी स्तर पर निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक प्राप्त होने वाली शिकायत पर सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा शिकायत की प्रकृति को देखते हुए टिप्पणी व अपना अभिमत अंकित करते हुए शिकायतकर्ता को निस्तारण की समय अवधि सहित अन्य जरूरी बातों के बारे में बताया जाए ताकि शिकायतकर्ता को तत्काल शिकायत के निस्तारण में लगने वाले समय व उसकी समस्या के समाधान संबंधी आवश्यक जानकारी तत्काल मिल सके । उन्होंने कहा कि न्यूनतम 30% शिकायतों के निस्तारण का मौके पर पहुंचकर सत्यापन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण किया जाए । किसी भी दशा में वही शिकायत अगले समाधान दिवस में प्राप्त नहीं होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए । उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए तथा उन्हें एक्टिवेट कराया जाए ।उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लाभ के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में विभिन्न विभागों के साथ-साथ, चौकीदारों ,कोटेदारों, श्रम कार्ड धारकों आदि का भी सहयोग लिया जाए । उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए ।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार / आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को प्रतिवर्ष ₹500000 तक का निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ सरकारी / सम्बद्ध निजी अस्पताल में प्राप्त होता है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, डीएफओ उमेश चंद्र राय, डीडीओ विकास, पीडी साधना दीक्षित, एसडीएम राठ पवन प्रकाश पाठक ,सीओ राठ तथा अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here