रियासी के मिनी सचिवालय के ऑडोटोरियम हाल में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन शिक्षा विभाग की तरफ से किया गया। कला उत्सव में जिला की सभी शिक्षा जोन से आए हुए स्कूलों के विधार्थियों ने हिस्सा लिया। कला उत्सव में विधार्थियों के द्वारा अपनी अपनी योग्यता को दिखाया गया। इस दौरान विधार्थियों ने फॉक डांस,सोलो डांस के अलावा डिबेट और वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
विधार्थियों के अलग अलग ग्रुप ने डांस कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। विधार्थियों की प्रतिभा को मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आए हुए लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के समाप्त होने पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उन के स्कूलों को सम्मानित भी किया गया। जिला स्तरीय कला उत्सव से पहले जोन स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया था जिस में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूलों और विधार्थियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।