अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर : विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ लेने हेतु तथा अन्य कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के दृष्टिगत जनपद के शत प्रतिशत लोगों को आधार सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर 0 से 05 वर्ष की आयु तक वर्ग शत.प्रतिशत बच्चों का आधार बनवाया जाए इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों में पोस्ट ऑफिस एवं बैंकों के माध्यम से कैंप लगाया जाए। ज्ञात हो कि स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के आधार कार्ड ना होने के कारण उनको विभिन्न योजनाओं यथा स्कूल बैग ,यूनिफार्म ,जूता मोजा आदि की धनराशि का लाभ मिलने में कठिनाई होती है। क्योंकि इन सभी योजनाओं का लाभ आधार से लिंक बैंक खाते के माध्यम से ही मिल पाता है ।
ज्ञात हो कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हमीरपुर में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट ध् नामांकन आसानी से करा सकेण् इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है, जैसा की हम जानते है की आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक हैण् अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती हैण् आधार में एक ख़ास फीचर है की आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखेण् इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर करायेण् आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये।
उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है जिससे आधार के माध्यम से बेहतर सुविधाएं निवासियों को दी जा सकेंगी। इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर आधार में पहचान के दस्तावेज तथा पते के दस्तावेज अपडेटेड हैं तो सर्विसेज डिलीवरी में ज्यादा समन्वय हो पायेगाध्ज्यादा पारदर्शिता आएगी।
अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों का आधार नामांकन जल्द ही कराये अगर आपके बच्चे का आधार होगा तो उससे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में बहुत ही आसानी होगी|
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेशिक शिक्षाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ,यूआईडीएआई के अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।