हरदोई। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में अधिक से वादों का निस्तारण कराए जाने हेतु न्यायालय परिसर के दस कक्षीय भवन में बैठक सम्पन्न हुई।
जनपद न्यायाधीश ने बैठक में कहा कि 14 मई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 पराकम्य लिखित अधिनियम, वसूली, मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्दुत एवं जल बिल (अश्मनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराएं जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीती श्रीवास्तव,श्री रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न.-14 पाक्सो सुश्री निरूपमा विक्रम,आशा रानी सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न.-15 पाक्सो दीपक यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न.-11 एन डी पी एस अबुल कैश,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न.-16 अनिल कुमार-6,अपर प्रधान न्यायाधीश प्रथम, श्रीमती संगीता कुमारी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ. टी. सी. (महिला) हेमेंद्र कुमार सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ. टी. सी. सुधाकर दुबे,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार गोंड,प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सिंह-॥, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम शीलबंत, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशु माली पाण्डेय, श्रीमती रश्मि चन्द्र, सिविल जज सी. डि.एफ. टी. सी. राम गोपाल यादव, अंकुर चित्रांशी,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सुश्री आकांक्षा बाजपेई, सिविल जज जू. डि. विनोद कुमार यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय रिचा शुक्ला,अपर सिविल जज जू. डि. अनुज सिन्हा,अंकिता सिंह, सिविल जज जू. डि. एफ. टी. सी. महिला श्रीमती वैशाली सिंह,तथा कु. श्वेता आदि मौजूद रहीं।
Also read