Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिला जज व एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

जिला जज व एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

ललितपुर। जिला जज आलोक कुमार पाराशर, एसपी मो.मुश्ताक, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवन्त कुमार सरोज, सीजेएम विभान्शु सुधीर, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने जिला कारागार के संयुक्त निरीक्षण में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं कुछ बन्दियों द्वारा निशुल्क विधिक सहायता की मदद चाही गयी। लीगल एड काउन्सिल सिस्टम को संबंधित बन्दियों की पैरवी हेतु निर्देशित किया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो कारागार में स्थापित लीगल एड डिफेंस काउन्सिल में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। कारागार में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया गया और बीमार बन्दियों ने बताया कि उनका इलाज समय से हो रहा है। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, डिप्टी जेलर जीवन सिंह, उप कारापाल शंकुतला देवी, चिकित्साधिकारी डा.विजय कुमार द्विवेदी, फार्मासिस्ट विनोद कुमार, न्यायालय से अनवर खां स्टेनो उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular