जिला चिकित्सालय को वर्षों बाद मिला हृदय रोग विशेषज्ञ,डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने शुरु की ओपीडी

0
1152

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिला चिकित्सालय के ओपीडी में बैठे हृदय रोग चिकित्सक डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव अयोध्या तीन वर्षों पहले सेवानिवृत हुये वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आर पी सिंह के बाद अब 2023 में शासन को अयोध्या जिला चिकित्सालय में ह्रदय रोग विशेषज्ञ की कमी दिखाई पड़ी और स्वास्थ्य सचिव डॉ. अब्दुल मनन के निर्देश पर अमरोहा जिला चिकित्सालय में कार्यरत रहें उन्नाव निवासी डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव को रामनगरी में जनता की सेवा का दायत्व सौपा जिसे स्वविकार उन्होंने सोमवार को अयोध्या जिला चिकित्सालय की ओपीडी संभाल लिया। उनसे हुई एक खास मुलाकत के दौरान उन्होंने बताया कि यहां भगवान राम की जन्मस्थली में हमें जो जनता की सेवा का अवसर मिला हैं उससे मैं बहुत ख़ुश हू उन्होंने बताया की यहां के लोग काफ़ी विन्रम हैं और जिला चिकित्सकय के चिकित्सक व अन्य सभी कर्मचारियों का व्यवाहर भी खुशनुमा रहा। यहां एक दूसरे के साथ काम करने का अनुभव हमने देखा जिससे मैं बहुत प्रभावित भी हुआ। फिलहाल अभी मुझे श्री रामजन्मभूमि के दर्शन का सौभग्य नहीं मिला हैं और अब तो उनकी सेवा में हूँ आज नही तो कल उनके दर्शन होंगे ही दर्शन पहले मेरी प्राथमिक मरीजों की सेवा हैं जिसे मैं जी जान लगा कर करूंगा। अस्पताल की सुविधाओं के विषय में उन्हें बताया की ईसीजी तो हैं परन्तु अगर इको मशीन भी हो जाती तो हृदय रोगियों का इलाज और भी तरीके किया जा सकता था फ़िर भी जो व्यवस्था हैं वह ठीक ही हैं और फिजीशियन की भी कमी हैं एकमात्र चिकित्सक से भी काफ़ी दिक्क़ते आती हैं जैसी कि ईसीजी कि रिपोर्ट के आधार पर ही सर्जन ऑपरेशन कि अनुमति देगा यह एक बड़ी समस्या हैं इसपर भी महकमे को ध्यान देने कि आवश्यकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here