हिफजुर्रहमान जिला-संवाददाता अवधनामा
हमीरपुर : गत दिवस की देर सायं भारत रत्न ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिला औद्यानिक समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने बैठक के संबंध में बताया कि जनपद के सम्मानित कृषकों द्वारा अपने-अपने औद्यानिक उत्पादों को जिलाधिकारी को भेंट कर बैठक की शुरूआत की इसके पश्चात आशीष कटियार, जिला उद्यान अधिकारी हमीरपुर द्वारा उद्यान विभाग के पिछले वर्ष के लक्ष्यों व प्रगति तथा वर्तमान वर्ष के लक्ष्यों के बारे में योजनावार समिति को अवगत कराया गया। समिति द्वारा जनपद में संचालित राज्य औद्यानिक मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्डवार भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए सम्भावित फसलों / बागवानी को चिन्हित कर वार्षिक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा कृषकों से अपेक्षित सहयोग करने का आग्रह किया। प्रगतिशील कृषक बलराम दादी ने बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र की विकास योजना के तहत बागवानी कार्यक्रम पुनः शुरू करवान हेतु जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया। प्रगतिशील कृषक डा० देव सिंह द्वारा स्ट्राबेरी की खेती लागत के सापेक्ष अनुदान बहुत कम होने की बात बताई। प्रगतिशील कृषक राजकुमार पाण्डेय, अवधेश शुक्ल (एफपीओ निदेशक), कृषक रघुवीर ग्राम पंचायत चिल्ली, मौनपालक रामसहोदर ग्राम धमना राठ, गयाप्रसाद ग्राम बसेला, द्वारा अपने क्षेत्र में सम्भावित फसलों के बारे में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में उपकृषि निदेशक, उपायुक्त श्रमरोजगार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, मण्डी सचिव सुमेरपुर, शीवेन्द्र सिंह बघेल प्रतिनिधि उपनिदेशक उद्यान सहित सभी विकासखण्डों के प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया।
अन्त में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थिति जनपदीय अधिकारियों व किसान भाईयों व्यक्तियों का अभार व्यक्त किया।