जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति को बैठक सम्पन्न

0
94
हमीरपुर।  जिला स्वास्थ्य समिति  की मासिक समीक्षा बैठक  जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।
     जनपद में सही ढंग से कार्य न करने वाली /निष्क्रिय 21 आशाओं को जिलाधिकारी ने बर्खास्त करने /हटाने के निर्देश दिए।  कहा कि इस प्रकार के अन्य कार्मिकों का भी चिन्हांकन  कर उन पर भी कार्यवाही किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में जो भी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं उनसे संबंधित बोर्ड अस्पताल परिसर में लगवाए जाए तथा उसमें यह भी अंकित किया जाए कि यदि किसी के द्वारा उक्त सेवाओं के लिए पैसा आदि की मांग की जा रही है तो वह मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।  जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं यथा शत प्रतिशत टीकाकरण, कुपोषण मुक्त जिला , एनीमिया उन्मूलन  आदि के लिए एक व्यापक प्लान बनाकर उसके अनुसार कार्य किया जाए तथा इन पैरामीटर में शत प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जाय। सभी एमओआईसी द्वारा प्रत्येक माह आशा,एएनएम  आदि के साथ  बैठक कर उनको  विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में प्रत्येक माह का लक्ष्य दिया जाय तथा उनके कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए ।
बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रेगनेंट महिलाओं की पोर्टल पर फीडिंग, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पोर्टल पर बेनिफिशियरी अपलोड करने, फैमिली प्लानिंग, संस्थागत प्रसव  आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मां एवं नवजात ट्रैकिंग पोर्टल पर शत प्रतिशत डेटा फीड किया जाय। शत प्रतिशत जन्म पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाय। गर्भवती महिलाओं में एनीमिया न हो इसके लिए नियमित रूप से आयरन की दवाई दी जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य के कार्यों /विभाग के स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं में तेजी लाई जाए। गर्भवती महिलाओं ,बच्चों के टीकाकरण आदि पर  विशेष ध्यान दिया जाए, नियमित टीकाकरण से वंचित छोटे बच्चों , गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर माइक्रोप्लान बनाकर 15 दिसम्बर तक शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एएनएम एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नियमित रूप से समयबद्ध ढंग से भुगतान किया जाय , इसमें अनावश्यक देरी नही की जानी चाहिए, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का एक सप्ताह के अंदर भुगतान किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें अनावश्यक पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए । कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर लाभार्थियों का डाटा समय से फीड कराया जाए। कहा कि फैमिली प्लानिंग के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा इसके लिए लोगों की काउंसलिंग की जाए, इसमें डॉक्टरों को जो लक्ष्य दिया गया है लोगों की काउंसलिंग कर उसको प्राप्त किया जाए। कहा कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें आशाओं द्वारा 100% डिलीवरी की रिपोर्टिंग एवं विजिट किया जाए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम ,टीवी उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान   सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, समस्त डिप्टी सीएमओ व एसीएमओ , सीएमएस पुरूष व महिला अस्पताल , समस्त एमओआईसी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here