जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न , स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश। 

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

 विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भी हुई समीक्षा। 
  हमीरपुर: जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।
     जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए , मरीजो को अनावश्यक बाहरी जनपदों के लिए रिफर न किया जाए, रिफ़र किए जाने में स्पष्ट कारण अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय आने वाले डिलीवरी केसों में भी अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु डॉक्टरों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए तथा रात्रि के समय में भी डिलीवरी / सिजेरियन केसो में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में प्रगति ठीक ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी सरीला को प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए । कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य के कार्यों /विभाग के स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं में तेजी लाई जाए ।  गर्भवती महिलाओं ,बच्चों के टीकाकरण आदि पर  विशेष ध्यान दिया जाए, नियमित टीकाकरण से वंचित छोटे बच्चों , गर्भवती महिलाओं को शीघ्र टीकाकरण किया जाए , कहा कि कोई भी नियमित टीकाकरण से वंचित नहीं होना चाहिए, डिलीवरी होने के बाद उन्हें  टीके की जीरोडोज अवश्य दी जाए, होम डिलीवरी वाले केस में  भी माता एवं शिशु को ट्रैक कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एएनएम एवं लाभार्थियों के विभिन्न योजनाओं के पेंडिंग भुगतान/मानदेय शीघ्र निस्तारण किया जाय इसमें अनावश्यक देरी ना की जाए, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का समय से भुगतान किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें अनावश्यक पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए । कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर लाभार्थियों का डाटा समय से फीड कराया जाए। कहा कि फैमिली प्लानिंग के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा इसके लिए लोगों की काउंसलिंग की जाए, इसमें डॉक्टरों को जो लक्ष्य दिया गया है लोगों की काउंसलिंग कर उसको प्राप्त किया जाए, फैमिली प्लानिंग हेतु नियमित रूप से  लोंगो को जागरूक किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें आशाओं द्वारा 100% डिलीवरी की रिपोर्टिंग एवं विजिट किया जाए।
      जिलाधिकारी ने क्षयरोग एवं मलेरिया निवारण  कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसके रोकथाम एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जरूरी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि  कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें उपचारित करने का कार्य किया जाए ।
   बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की प्रगति की विभागवार समीक्षा की तथा शेष समय में संचारी रोग नियंत्रण के अभियान की बची हुई उपलब्धियों / लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए।
    जिलाधिकारी ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए कहा कि  अस्पताल में कोविड से बचाव एवं उससे सुरक्षा हेतु पूरी तैयारियां रखी जाए । अस्पताल की ओपीडी के बाहर हमेशा कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से रखा जाए।
      इस दौरान  सीएमओ डॉ अशोक कुमार रावत,एसीएमओ डॉ महेश चंद्रा, सीएमएस पुरूष अस्पताल डॉ विनय प्रकाश, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश , जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह ,समस्त एमओआईसी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here