Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurस्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोशियेशन की जिला कार्यकारिणी गठित

स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोशियेशन की जिला कार्यकारिणी गठित

शपथ ग्रहण कराकर व्यापारी हित में कार्य करने का आह्वान

ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में जिला स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं जिला कार्य समिति की आवश्यक बैठक प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन एड.के मुख्य सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिसमें जिला स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से संपन्न कराया गया। एवं सभी पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक की मौजूदगी एवं प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया सभी को शुभकामनाएं देकर व्यापारी हितों के लिए कार्य करने के निर्देश जारी किए। ईस वंदना के उपरांत संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष मुकेश जैन परवार, महामंत्री नितेश कुमार जैन, संरक्षक मदन गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-मनोज बाजपेई, अमित जैन बंधा, राम प्रकाश साहू, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-पंचम जैन मड़ावरा, भरत इमलिया, संयोजक-पुष्पेंद्र इमलया, मनीष जैन बणडा, मंत्री अंकित जैन मोनू, सोमदत्त चौधरी, संगठन मंत्री-सम्यक जैन अनोरा, मोहित सोनी, प्रचार मंत्री-सिद्धार्थ महरौनी, अमन जैन कुमहेडी, आय व्यय निरीक्षक-शुभम जैन जैकी, नरेश गुप्ता आदि चुने गए। फूल मालाओं एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। जिला कार्य समिति की बैठक में कस्बों के मड़ावरा, महरौनी, बानपुर, बार, बिरधा, जाखलौन, नारहट, सैदपुर, जखौरा आदि कस्बा के प्रतिनिधियों सहित जिले के विभिन्न इकाइयों के सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे। आयोजित बैठक में व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि जनपद में बिजली विभाग की अघोषित कटौती, बिलों में गड़बड़ी, बिलों को सुधारने में किए जा रहे भ्रष्टाचार, मीटर चेकिंग के नाम पर की जा रही उपभोक्ताओं के साथ लूट, पार्किंग शुल्क के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली, जाखलोन क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीवास द्वारा सैंपल भरने के नाम पर व्यापारियों से डरा धमका कर की जा रही है अवैध वसूली, सुपर मार्केट में शराबियों द्वारा शराब पीकर आम जनता में व्यापारियों से की जा रही है अभद्रता, नाराज कस्बे में बीच बाजार में स्थित शराब की दुकान को हटाए जाने, आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन से प्रयास किए जाएंगे। बैठक में नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा 26 अगस्त 2023 को बोर्ड प्रस्ताव संख्या 131 के द्वारा अनावासिक के सिलेब बनाकर बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास करा नगर वासियों के लिए बहुत बड़ी राहत दी है, व्यापार मंडल पिछले एक दशक से इस लड़ाई को नगर की सड़कों से लेकर माननीय उच्च न्यायालय तक उपरोक्त लड़ाई को लड़ा है और अभी पालिका द्वारा इस मामले में भविष्य की राहत दी है अभी वर्ष 2014 -15से लेकर 2023 तक के विवाद का निस्तारण माननीय उच्च न्यायालय अथवा शासन के स्तर से करने का प्रयास संगठन का जारी रहेगा। बैठक में नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन एडवोकेट, पार्षद आलोक जैन मयूर, सहित संपूर्ण बोर्ड के सदस्यों के प्रति करतल ध्वनि से व्यापारियों ने अभिनंदन किया। और कहां की गैजेट होने के उपरांत एक कार्यक्रम आयोजित कर अध्यक्ष एवं समस्त बोर्ड का सम्मान किया जाएगा।इसके अलावा स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के निवर्तमान अध्यक्ष सेवाराम चौधरी एवं पवन जैन बाबा को जिला कमेटी में लेने का निर्णय किया गया। बैठक में महेंद्र जैन मयूर, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, मुन्नालाल जैन एड., महेश जैन मोनू, पंकज जैन बिरधा, नवीन सिंघई, अशोक जैन, रमाकांत तिवारी, अवध बिहारी उपाध्याय, अनिल जैन बवड़ी, संजीव जैन कप्तान, विजय, राजीव चौधरी, मनोज जैन, पार्षद आलोक जैन मयूर, अरविंद जैन , सन्मति सराफ, सनत जैन मंडी, बिनय, सतीश जैन, राजीव सुडेले, दीपक सोनी, आनंद जैन अमित, राहुल मोदी, संतोष साहू खजुरिया, रिक्की पटना, रोहित शिवाजी, ज्ञान प्रकाश खंडेलवाल, पवन जैन बाबा, मड़ावरा से संजय खन्ना, अजमेरी खान, पत्रकार इमरान मंसूरी, निलेश जैन, प्रदीप चौधरी, राजेश जैन महरौनी, प्रमोद जैन बानपुर, गौरव गुप्ता बार , अशोक जैन जखौरा, जगदीश प्रसाद जैन, दिनेश साहू जाखलौन, नितेश राठौर, राजकुमार सिंघई, ऋषभ जैन सैदपुर, अरविंद गोस्वामी, सन्मति सराफ, राजेंद्र विद्यासागर, रामस्वरूप साहू, पदमचंद जैन, विनय जैन जड़ी बूटी, जिनेंद्र जैन बल्लू बछरावनी, सुधीर श्रीवास्तव, निर्मल जैन, नितेश बिलुउवा, विजय नारियल, मोहम्मद नईम, श्रेयांश जैन, सुरेंद्र अनोरा, देवेंद्र चतुर्वेदी, रविंद्र प्रताप सिंह, घनश्याम दास विरधा, डीके तिवारी, उदयभान सिंह यादव, कैलाश नागल, राजेश साहू, पवन तिवारी, रामकुमार साहू, कैलाश सोनी, अंकुर सिंघई, रवि श्रीवास्तव, रिंकू पारोल, पप्पू पठान, बृजेंद्र साहू, हरगोविंद नायक, विकास जैन, दीपक सोनी, देवेंद्र जैन, अरविंद जैन सैनिटरी, पवन जैन दुआ, पवन रूपाली, नीरज विश्वकर्मा, अंकित जैन देवम, अनमोल रसिया,सौरभ जैन, वीरेंद्र जैन बहु रानी, कपिल गुप्ता, सर्वेश खान, रिशु साडू मल, अभिनंदन कुमहेडी, आदि सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular