जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

0
47

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिला निर्वाचन अधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन भौतिक सत्यापन कर एक मतदान केन्द्र पर दो या दो से अधिक स्थापित मतदेय स्थलों को यथासम्भव 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर समायोजित किये जाने सम्बंधी बिन्दुओं पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व उपजिलाधिकारियों के साथ चर्चा की।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जनपद के पांचों तहसीलों में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त कुल 138 मतदेय स्थलों रूदौली में 36, सोहावल में 46, बीकापुर में 17, अयोध्या में 14 तथा गोशाईगंज में 25 मतदेय स्थलों कम होंगे। बैठक में मतदेय स्थलों के सम्भाजन भौतिक सत्यापन सम्बंधी विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व  सांसद  व  विधायकगण से आपत्तियां व सुझाव मांगे गये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आपत्तियां प्राप्त कर उनका समयबद्व रूप से आयोग के नियमानुसार निस्तारण करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। उन्होंने मतदेयों के सम्भाजन सम्बंधी समस्त कार्यो को आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह, उप जिलाधिकारीगण तथा भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित अन्य मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here