अवधनामा संवाददाता
शाहजहांपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन का मतदान 13 मई को सकुशल रूप से संपन्न हो चुका है। ईवीएम व वीवीपैट को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रोजा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सतत रूप से सुरक्षा कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है। स्ट्रॉग रूम सहित सम्पूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जिनकी मॉनिटरिंग निरंतर की जा रही है। डीईओ ने विजिट रजिस्टर को देखा तथा स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबन्ध का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का गहनता पूर्ण निरीक्षण किया तथा उपस्थिति एवं एंट्री पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होने सीसीटीवी से की जा रही निगरानी सहित की गई अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। सीसीटीवी कैमरा कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरो का संचालन चेक किया। निरीक्षण के दौरान सभी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी दशा में राजनैतिक दलों के अनुमान्य 02 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद न हो यह सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।