जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक नगरीय निकाय चुनाव ने मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज का किया निरीक्षण

0
118

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या । जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व प्रेक्षक नगरीय निकाय चुनाव अरूण प्रकाश ने नगर निगम अयोध्या एवं नगर पंचायत गोशाईगंज के मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज अयोध्या का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने सभी तैयारियों का जायजा लिया तथा स्थल पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारी एक घंटा पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंच जायेगें जिससे समय से मतगणना का कार्य प्रारम्भ हो सके। उन्होंने बताया कि सभी मजिस्ट्रेटों द्वारा मतगणना स्थल पर शांति व्यवस्था व मतगणना से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जायेगा। मतगणना कर्मियों को मतगणना 13 मई 2023 को मतगणना स्थल पर एक घंटे पूर्व रैण्डम आधार पर मतगणना टेबुल आवंटित की जायेगी। प्रत्येक मतगणना कक्ष में मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर मतगणना समाप्त होने तक मतगणना कार्य की सीसीटीवी से निगरानी एवं वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने निकाय/वार्ड की पूरी मतगणना प्रक्रिया पर कढ़ाई से नजर रखेगें। उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ता या उसके मतगणना अभिकर्ता तीनों में से एक ही व्यक्ति एक समय में मतगणना हाल में निर्धारित स्थान पर उपस्थित रह सकता है तथा रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक चक्र की मतगणना के उपरान्त गणना शीट पर तत्समय उपस्थित प्रत्याशियों या उनके निर्वाचक अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर भी करायेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र के प्रागंण की 200 मी0 की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कार्य सम्पन्न कराये जाने के लिये मतगणना अवधि में यह सुनिश्चित कराया जाय कि किसी भी दशा में अनाधिकृत व्यक्तियों का मतगणना परिसर में प्रवेश न हो सके। मतगणना केन्द्र के प्रागण में प्रवेश सीमित रखा जाय और उन्हीं व्यक्तियों का प्रवेश अनुमन्य किया जाय जो मतगणना कार्य से वास्तव में सम्बद्ध हों। मतगणना केन्द्र के प्रागण में प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्तियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र दिया जाय और सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाय कि प्रवेश पत्र धारक व्यक्तियों को छोडकर अन्य किसी व्यक्ति को अन्दर न आने दें। सुरक्षा कर्मियों के अलावा किसी व्यक्ति को अस्त्र-शस्त्र लेकर मतगणना केन्द्र के प्रागंण में प्रवेश न करने दें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here