जिला पेयजल व स्वच्छता समिति की आयोजित हुई बैठक

0
93

District Drinking Water and Sanitation Committee meeting held

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) – डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता व सीडीओ अरविंद सिंह की मौजूदगी में जिला पेयजल व स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में जनपद के विकास खण्ड नकहा के 10 ग्राम व विकास खण्ड लखीमपुर के 02 ग्राम पंचायतों की पेयजल योजनायें स्वीकृति हेतु जिला पेयजल व स्वच्छता समिति ने संस्तुति कर अग्रिम कार्रवाई हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति को अग्रसारित की गई। जिसकी लगभग कुल लागत रू. 40.00 करोड़ है। बैठक में एन.सी.सी. (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा.लि.) के जनरल मैनेजर सतीश कुमार ने अवगत कराया कि जनपद के कुल 373 नग ग्राम पंचायतों की पेयजल योजना के डीपीआर बनाये जाने है। जिसमें से 186 नग हेतु भूमि प्राप्त है , 89 नग ग्राम पंचायतों की प्रस्तावित भूमि उपयुक्त नही है एवं 98 नग ग्राम पंचायतों में भूमि चिन्हित नही हो पाई है। जिस पर सम्बन्धित एसडीएम, फर्म के जनरल मैनेजर व अधिशासी अभियन्ता जल निगम के साथ एक टीम बनाकर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया बैठक में  जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी, बीएसए, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आरबी श्रीवास्तव, सहायक अभियंता लघु सिंचाई कल्पना वर्मा एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया  इन ग्राम पंचायतों की पेयजल योजनायें की जिला पेयजल व स्वच्छता समिति ने की संस्तुति विकास खण्ड नकहा के ग्राम – 01. पनगीकलाॅ, 02. सैदीपुर हर्रैैया 03. कौरैया संजर , 04. भीरा घासी, 05. रंगीलानगर , 06. नकहा , 07. जगसड़, 08. सहजनी , 09. चहमलपुर एवं  10. ओदारा नकहा ।

विकास खण्ड लखीमपुर के ग्राम -01. बाॅसताली एवं 02. डिम्हौरा ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here