Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeमहिलाओं को सर्वाधिक ब्याज की सुविधा दे रही है जिला सहकारी बैंक

महिलाओं को सर्वाधिक ब्याज की सुविधा दे रही है जिला सहकारी बैंक

गृह लक्ष्मी महाबचत योजना का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
शाहजहांपुर। जिला सहकारी बैंक ने गृह लक्ष्मी महाबचत योजना का शुभारंभ जिलाअधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना बचत के साथ-साथ महिलाओं को अतिरिक्त ब्याज की सुविधा दे रही है इसका लाभ समस्त वर्ग की महिलाएं सूक्ष्म बचत से लेकर बड़ी बचत तक करते हुए अच्छा ब्याज कमा सकती हैं।  उन्होंने कहा की बैंक के लिए शिक्षा, पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका आदि विभागों में कार्यरत महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं क्योंकि इन विभागों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है। बैंक के अधिकारी कर्मचारी योजना का प्रचार प्रचार प्रसार हेतु इन विभागों में विशेष संपर्क अभियान चलाएं और जनपद की मातृशक्ति को इस योजना से जोड़ कर लाभ दिलाने में योगदान दे। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने कहा कि ब्याज का दोहरा लाभ दे रही बैंक इस योजना में 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है जोकि इस समय किसी अन्य बैंक द्वारा नहीं दिया जा रहा इसके साथ ही बुजुर्गों को 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज की सुविधा भी बैंक द्वारा दी जा रही है। इसमें कामकाजी महिलाएं एवं अन्य घरेलू महिलाएं न्यूनतम दस हजार रुपए जमा कर 7.5प्रतिशत के ब्याज का लाभ ले सकती हैं। योजना में महिलाएं एफडी, आरडी भी कर सकती हैं, आरडी की शुरूआत मात्र 200 रुपए प्रतिमाह से कर सकती हैं। सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी व महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular