अवधनामा संवाददाता
-(ए.आई.एल.यू.)एक राष्ट्रीय संगठन है जो कि न्याय जनतंत्र,धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद के सिद्धान्त को मानता है: बृजवीर सिंह
-विद्याराम भारती एड.को अध्यक्ष,मनोज गौर एड.को महामंत्री व अरूण कुमार राजपूत को कोषाध्यक्ष चुना गया
इटावा। ऑल इंडिया लाॅयर्स यूनियन (ए.आई.एल.यू.)एक राष्ट्रीय संगठन है जो कि न्याय जनतंत्र,धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद के सिद्धान्त को मानता है और काम करता है जिसमें अधिवक्ता विधि छात्र एवं विधि प्राध्यापक सदस्य होते है।देश और प्रदेश के मौजूदा हालात चिंताजनक हैं आज संविधान और न्याय पालिका की स्वतंत्रता पर बड़ा सवाल खड़ा किया जा रहा है।बड़े पैमाने पर मुकद्मों का अम्बार ऊपर से नीचे तक लगा हुआ है,न्यायाधीशों,कर्मचारियों और संशाधनों का भारी अभाव है। ए.आई.एल.यू.बार काउंसिल और जिला बार का पैनल नहीं है।ए.आई.एल.यू.के प्रांतीय महामंत्री बृजवीर सिंह एडवोकेट ने उक्त विचार संगठन के जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये जिला पंचायत सभागार में व्यक्त किये।सम्मेलन की अध्यक्षता जी.जी.चैधरी और संचालन ए.आई.एल.यू.के प्रदेश उपाध्यक्ष जिलामंत्री अनिल कुमार गौर एडवोकेट ने किया।
बृजवीर सिंह ने आजादी के संघर्ष में वकीलों की सराहनीय और महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुये कहा कि आज संविधान हो जनतंत्र की रक्षा और जनता की रोजी-रोटी की रक्षा के लिये वकीलों को आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि जूनियर वकीलों के लिये 5000/-रू. स्टाम्प पेड और बुजुर्ग वकीलों को 10000/-रू.मासिक पेंशन की मांग उठाते हुये महिला वकीलों को बैठने और आराम करने तथा वकीलों के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की मांग उठायी।उक्त कार्यक्रम में दो प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें पहला एडवोकेट प्रोटेन्सन एक्ट लागू हो व दूसरा विदेशी वकीलों का प्रवेश वर्जित हो।
इस मौके पर लगभग 200 वकीलों को प्रशस्ति पत्र,शाॅल उड़ाकर कर सम्मान किया जिसमें चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर,अवनीश यादव,देवेंद्र पाल, हंसमुखी,ज़ुबैर तैमूरी,काशिफ़ा नाज़,मनोज शाक्य,नासिर जजील,सुनील तिवारी,हरस्वरूप सक्सैना,अनिल वर्मा,मानवेन्द्र चौहान,रीना यादव आदि अधिवक्ता रहे।उक्त कार्यक्रम में लगभग 350 अधिवक्तागण शामिल हुये तथा नई जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें विद्याराम भारती एड.को अध्यक्ष, मनोज गौर एड.को महामंत्री चुना गया व अरूण कुमार राजपूत को कोषाध्यक्ष व एक संरक्षक मंडल में बृजेन्द्र कुमार गुप्ता, कृपानन्द वाजपेई,बृजभूषण सिंह भदौरिया,अवनीश कुमार यादव, हरिनारायन सिंह एवं गंगाराम शाक्य को चुना गया।उपाध्यक्ष जी.जी.चैधरी, जुबैर तैमूरी,सुनील टण्डन,श्यामबाबू,हंसमुखी,मनोज शाक्य,देवेन्द्र सिंह,प्रवीन कठेरिया,रूपेन्द्र सिंह चैहान व संयुक्त मंत्री रामशरन यादव,जयवीर सिंह सेंगर हैप्पी ठाकुर,अक्षय राज सिंह भदौरिया,प्रीती चैहान,मोहित सिंह भदौरिया,शैलेन्द्र शाक्य,सहायक सचिव राजेश कुमार प्रजापति,सुनीता वर्मा,आलोक शाक्य, आनन्द वर्मा तथा पदाधिकारी सौरभ सिंह गौर,देवेन्द्र सिंह भदौरिया,मनीष प्रताप सिंह चैहान,सौरभ कुमार व सचिन पाल आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।उक्त जानकारी रामशरन यादव एड(मीडिया प्रभारी ए.आई.एल.यू.)ने दी।