Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिला स्तर पर संपन्न होगा ग्रापए का जिला सम्मेलन

जिला स्तर पर संपन्न होगा ग्रापए का जिला सम्मेलन

 
अवधनामा संवाददाता
ग्रापए ने बैठक कर सौंपी जिम्मेवारियां
 
ललितपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आगामी सम्मेलन को देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर सभी पदाधिकारियों को दायित्व तय किए प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश पदाधिकारियों के कार्यक्रम में शामिल होने के कारण जिला इकाई ने सम्मेलन को बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिला मुख्यालय के पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में जिले की सभी तहसीलों के अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी समिति और संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने इसमें भाग लिया। 31 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी के लिए तालबेहट तहसील के अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी, अखिलेश जैन एवं मनोज त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गयी। तालबेहट पत्रकार भवन में जलपान सम्मान के बाद संगठन द्वारा लगाए गए आर.ओ.वाटर प्याऊ का अवलोकन कर ललितपुर पहुँचने पर शिवेंद्र भदौरिया के निर्देशन में टोल प्लाजा पर जिले के पत्रकारों के काफिले के साथ कैलगुवां चौराहे से मान. कल्याण सिंह सभागार पहुचेंगे। सभागार में जिले के सभी पत्रकारों द्वारा आयोजित ग्रामीण पत्रकारिता और चुनोतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। बैठक में कार्यक्रमों की व्यवस्था देख रहे बिपिन पांडेय और सुरेश टोंटे ने बताया कि सभी लोगों की व्यवस्थाएं और जिम्मेदारियां सहमति से तय कर दी गयी हैं। ग्रामीण पत्रकारों के अतिरिक्त जिले और सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेजबान बनकर काम कर रही है। बैठक में आरपी गोस्वामी, आशाराम तिवारी, सुरेश कुमार टोंटे, प्रवेश श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश, रमेश श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी, शिवेंद्र सिंह भदौरिया, राजीव सिंघई मोनू, अस्सु पंडा, मनोज त्रिपाठी, इंद्रपाल सिंह, मनोज, विशाल बाबू, बलराम पचौरी, कपिल नायक, विकास सोनी, धर्मेंद्र परमार, राजीव कुमार, तुलसीराम, रामकुमार, दीपक तिवारी, राकेश वैद्य, धर्मसिंह कुशवाहा, बहादुर सिंह, रामरतन राय, प्रदीप चौबे, लखनलाल तिवारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रकाश कौन थे तथा संचालन विपिन पांडे ने किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular