जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम पर सर्वसम्मत से जताई गई सहमति
सिद्धार्थनगर। देश भर में कार्यरत आयुष चिकित्सकों का संगठन नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की एक और शाखा का गठन जनपद में भी किया गया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम पर सर्वसम्मत से सहमति जताई गई। जल्द ही पूरे जिले में विस्तार देने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया।
शहर स्थित एक मैरेज हाल में जनपद के दूरदराज से आये बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सकों ने एक बैठक की। इस अवसर पर आपसी सहमति से नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के लिए एक समिति का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केपी पांडेय को संरक्षक घोषित किया गया। अध्यक्ष के लिए डॉ. जावेद कमाल के नाम पर सहमति बनी।
इसके अतिरिक्त सचिव के लिए डॉ. रफीउद्दीन, उपाध्यक्ष के लिए डॉ. मसूद अख्तर, डॉ. मधुसूदन पांडेय, डॉ. आरएन जायसवाल और डॉ.कमलेश मिश्रा, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए डॉ. अरुण द्विवेदी, डॉ. हिफ़ज़ुर्रहमान, डॉ. अफज़ल हुसैन और डॉ.प्रदीप श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगी। साथ ही कोषाध्यक्ष के लिए डॉ. अहमद हुसैन के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति जतायी गयी। जिला संरक्षक डॉ. केपी पांडेय ने बताया कि नीमा नामक संस्था आयुष चिकित्सकों के हित के लिए काम करती रहती है।
जनपद में प्रथम बार इसका गठन किया गया है। बताया कि जिले में जनरल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के नाम से जनपद में एक संस्था चल रही है, पर वह केवल जनपद स्तर की संस्था है। जनपद में भी नीमा तमाम चिकित्सकों को साथ लेकर उनके हितों के लिए प्रयासरत रहेगी। उन्होंने जनपद के अन्य आयुष चिकित्सकों से भी नीमा से जुड़ने की अपील की। सभा में आए तमाम आयुष चिकित्सकों ने जनपद में नीमा के गठन पर मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दीं।