जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बना भ्रष्टाचार का केन्द्र बिन्दु : बु.वि.सेना

0
147

 

अवधनामा संवाददाता

 
ललितपुर। स्थानीय कंपनी बाग में बु.वि.सेना की एक आवश्यक बैठक सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फैली अनियमिताओं और भ्रष्टाचार पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के चलते अनियमिताओं का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। महानिदेशक ने स्पष्ट आदोश दिया है कि किसी भी शिक्षक की अस्थाई ड्यूटी न लगाई जाये परन्तु उनके आदेश की अवहेलना करते हुए कई शिक्षकों की ड्यूटी जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय और ब्लाक मुख्यालय पर लगाई जा रही है। सेना प्रमुख ने कहा कि अनुदेशकों को जूनियर विद्यालयों में कला, संगीत और कम्प्यूटर सिखाने के लिए रखा जाना चाहिए परंतु बी.एस.ए. द्वारा कई महिला अनुदेशकों को बी.एस.ए. ऑफिस में फोन द्वारा स्कूलों की जानकारी लेने के लिए रखा गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालयों में आधा सत्र बीतने के बाद भी पुस्तकें नहीं पहुंची हैं जबकि अध्यापकों से गुणवत्ता मांगी जा रही है। यह भी कहा कि ग्रामीण विद्यालयों में कायाकल्प के नाम पर हेडमास्टरों का शोषण हो रहा है धनराशि प्रधान खर्च कर रहे हैं और हेडमास्टरों से कार्य पूर्ण होने का प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है और अधिकारी मिलीभगत करते हुए आँख बन्द किए हुए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फैली अनियमिताओं और भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन को बाध्य हो जायेगी। बैठक में राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, मुन्ना त्यागी, कदीर खां, विनोद साहू, नंदराम कुशवाहा, हनुमत, गफूर खां, पुष्पेन्द्र शर्मा, कामता शर्मा, टिंकू सोनी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here