संभल अवधनामा जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी संयुक्त रूप से जिला कार्यायल पर आधुनिक #भारत के शिल्पकार, दूरदर्शी सोच के धनी, संचार क्रांति के जनक, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर आज ऑफिस में जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों/नीतियों पर चर्चा की।
देश में राजीव गांधी जी ने कंप्यूटर की शुरुआत की जो आज देश में एक कम्प्यूटर के बिना ज़िंदगी अधूरी है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष आरिफ तनवीर खान चंदौसी नगर अध्यक्ष साहू संजी व कुमार सिंह कोस्तुभ रस्तोगी डी के बाल्मीकि शफी सैफी अंजार मंसूरी फुरकान कुरैशी सुब्हानी फ़िराशत खान मोअज्जम हुसैन दाऊद पाशा राशिद हुसैन राहत जान तब्बन खान निसार बाबू भाई नफीस यासीन अंसारी डॉ मरगूब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे