अवधनामा संवाददाता
चांद के दीदार पर मनाई जाएगी ईद
हमीरपुर। मुसलमानों का सब से बड़ा व महत्पूर्ण त्योहार ईदुलफितर है जो पवित्र माह रमज़ान के एक महीनें के बाद अल्लाह का इनाम होता है रोजदारों के लिए। 29 रोजा को तमाम मुसलमान चांद को बड़ी उत्सुकता के साथ देखते है और यदि चांद नजर आजाता है तो अगले दिन ईद होती है और यदि 29 रोजा को चांद नजर नही आता है तो फिर 30 रोजे पूरे करनें के बाद ईद मनाई जाती है। ईद के दिन सभी मुसलमान ईद गाहों की तरफ अपने बच्चों और रिश्तेदारों के साथ पैदल ईद की नमाज अदा करने के लिए नहा के नये कपड़े पहन कर बेहतरीन खुशबू लगातार कर ईद गाह जाते है जहाँ दो रकत नमाज पढते है फिर एक दूसरे से गगेलग कर ईद की मुबारक बाद देते हुए अपनें अपनें घरों को लौट जाते है। सूत्रों के अनुसार जनपद की लगभग 19 कदीमी ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी इन के अलावा भी अनेक मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढी जिएगी जिसके लिए साशन और प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और नगरपालिका पालिका, नगरपालिका पंचायत या ग्राम पंचायतों में स्थित ईद गाहों की साफ सफाई और पानी आदि की जिम्मेदारी गांव की सरकार या सम्बंधित निकायों द्वारा की जा रही है।हालांकि सभी जगह इमामों सहित जिम्मेदारों ने अपने अपने यहां की नमाज़ों के निर्धारित समय की घोषणा पहले ही कर दी है। यदि आज चांद दिखाई दे जाता है तो कल हर्षोल्लास के लिए ईद मनाई जाएगी और यदि आज चांद नहीं दिखाई दिया तो फिर तीस रोजे के बाद ईद मनाई जाएगी।