बीओबी की किसान वाहन ऋण योजना के अंतर्गत हुआ वाहन चाबी का वितरण

0
248

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए कृषि वाहन ऋण योजना को बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से किसानों के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत किसानों को नए और पुराने वाहन की खरीद पर लोन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। यदि आप भी किसान नागरिक है और वाहन खरीदने की सोच रहे है तो ट्रैक्टर, ट्रक, और अन्य प्रकार के वाहन खरीदने के लिए इस स्कीम के तहत ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। और अपने लिए नए एवं पुराने वाहन की खरीद कर सकते है। इस स्कीम के तहत किसानों को कम ब्याज दरों में यह ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। किसान व्यक्ति इस स्कीम के आधार पर नए एवं सेकेण्ड हैंड दोनों तरह की वाहन खरीद के लिए लोन हेतु आवेदन कर सकता है। बैंक ऑफ इंडिया के तहत किसान व्यक्ति इस ऋण हेतु आवेदन कर सकते है।

गुरुवार को प्रयागराज जिले में लगभग 8 वाहनों के स्वामियों को अशोक नगर ब्रांच पर उप आंचलिक तपन कुमार मंडल ने चावी वितरण किया . अन्य शाखा प्रबंधकों ने वाहन स्वामियों को सैंक्शन लेटर दिया और किसानों को उनके विकास के लिए प्रोत्साहित किया .
उप आंचलिक तपन कुमार मंडल ने इस अवसर पर बताया की बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू की गयी इस स्कीम के आधार पर किसान व्यक्ति वाहन की खरीद के लिए 25 लाख रूपए के ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। किसानों को कृषि से संबंधी कार्यो में मदद करने के लिए यह एक विशेष प्रकार की सुविधा बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा किसान नागरिको के लिए उपलब्ध की गयी है। 25 लाख रूपए तक का ऋण लेने के लिए किसान व्यक्ति को इस स्कीम के आधार पर कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जिसके आधार पर उन्हें यह ऋण राशि लेने का अवसर प्राप्त होगा। यह ऋण नए और पुराने वाहन दोनों पर उपलब्ध है .
उप आंचलिक के अनुसार वाराणसी मंडल ने 57 एक दिसंबर से सात दिसम्बर तक दो करोड़ पंद्रह लाख का लोन किया , इस लोन पर ब्याजदर 8 . 25 प्रतिशत ही होती है .
अशोक नगर ब्रांच पर आयोजित समारोह में बैंक शाखा प्रबंधकों के अलावां लाभार्थी किसान भी उपस्थित यही , बैंक ने उपस्थित सभी का स्वागत किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , अशोक नगर शाखा प्रबंधक अलका पांडेय ने वरिष्ठ नागरिक ए के सरकार को शाल देकर सम्मानित किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here