नेमवि में हुआ टेबलेट का वितरण,

0
231

 

अवधनामा संवाददाता

 

अवधनामा संवाददाता

विद्यार्थीगण टेबलेट फोन का करें सदुपयोग : प्रदीप चौबे   

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में मुख्यमंत्री की तकनीकी सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष शरद खैरा, उपाध्यक्ष विलास पटैरिया, उप मंत्री हरदयाल सिंह लोधी एड., भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, प्राचार्य डॉ. अवधेश अग्रवाल एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश शास्त्री ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए स्मार्ट फोन एवं टैबलेट देने का वायदा किया था। इस वायदे के अनुरूप स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पूर्व में स्मार्ट फोन का वितरण हो चुका एवं परास्नातक स्तर पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ उठाकर अपनी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने छात्र-छात्राओं से टैबलेट का सदुपयोग कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब कोरोनाकाल में महाविद्यालय बंद हो गये थे तो विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही थी जिससे अनेक छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन, टैबलेट न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। प्रदेश सरकार द्वारा छात्रहित में टैबलेट का वितरण कर उन्हें उच्च शिक्षा हेतु अग्रसर किया जा रहा है। प्रबन्ध समिति उप मंत्री हरदयाल सिंह लोधी एडवोकेट ने कहा कि आज की डिजीटल युग में टैबेलेट की अति आवश्यकता है। गूगल के माध्यम से उसमें विभिन्न जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ायें जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके। संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि स्मार्ट फोन, टैबलेट का प्रयोग कर डिजीटल प्रयोग कर विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करें। आज डिजीटल युग का जमाना है। आज बैंक भी मोबाइल में मौजूद है जिससे उनका समय भी बचत होगा। इस अवसर पर इस अवसर पर सदर विधायक रामकुमार कुशवाहा, अध्यक्ष शरद खैरा, बब्बूराजा बुन्देला, जगदीश सिंह लोधी, गुलाम मुहम्मद गामा, हरीराम निरंजन, मनमोहन जडिय़ा, महेश श्रीवास्तव, धर्मेद्र रावत, रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, डॉ. रामगोपाल साहू, आदित्य नारायण बबेले, निखिल तिवारी, प्रदीप गुप्ता, देवेन्द्र गुरू, अजय जैन साईकिल, अनूप ताम्रकार, रामबाबू गोस्वामी, महेन्द्र पाराशर एड, राजेश दुबे एडवोकेट, वीरेन्द्र पुरोहित, सजन कुमार शर्मा, डॉ. दीपक चौबे, रामप्रकाश राठौर, गिरीश चौबे, वीरेन्द्र तिवारी, मुकेश साहू, ओमप्रकाश बिरथरे, हरपाल सिंह, संतोष चौबे, रामकृष्ण साहू, मुकेश साहू, डॉ. आशा साहू, डॉ. अनिल सूर्यवंशी, श्रीमती अनीता, हिमांशधर द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार, डॉ. सुभाष जैन, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. सूबेदार यादव, डॉ. रामकुमार रिछारिया, डॉ. ओ.पी.चौधरी, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. अवनीश त्रिपाठी, डॉ. अरिमर्दन सिंह, डॉ. बलराम द्विवेदी, श्री धीरेन्द्र तिवारी, डॉ. राजीव निरंजन, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. शैलेन्द्र सिंह चौहान, डॉ.विनीत अग्निहोत्री, डॉ. जगवीर सिंह, संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here