अवधनामा संवाददाता
छात्र-छात्राओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा:अमित सिंह
अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के माधव सर्वोदय पीजी कॉलेज मोकलपुर परिसर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीकापुर विधानसभा के विधायक अमित सिंह चौहान ने छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया। वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से डा शिशिर कुमार मिश्र ने डा अमित सिंह को अंगवस्त्र वा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। महाविद्यालय के 239 छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया गया।
विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट देने का निर्णय लिया है निश्चित रूप से यह स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा।
यह स्मार्टफोन जहां एक और उनकी पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वही रोजगार की सूचनाओं के लिए भी वरदान है। विशिष्ट अतिथि जिला पर्यावरण प्रमुख धर्मवीर सिंह ने कहा कि छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग करें आज के तकनीकी युग में स्मार्टफोन छात्रों के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आरोग्य भारती के प्रांत सहमंत्री व होम्योपैथी महासंघ महासचिव डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा शिक्षा से ही तकनीक का विकास होता है और उसी तकनीक का प्रयोग शिक्षा को सुलभ सहज बनाने में किये जाने के लाभ से हम सभी कोरोना काल मे परिचित हुए। स्मार्ट फोन प्राप्त कर रहे विद्यार्थी मिल रही तकनीकी सहायता का सदुपयोग ज्ञानवर्धन के लिए करेंगे तो निश्चित ही स्वयं के साथ प्रदेश व देश के निर्माण व विकास में अमूल्य योगदान कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पी जी कालेज के प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक ने की तथा संचालन डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य शैलेंद्र मिश्रा, डा शिशिर मिश्रा, अरविंद पाठक (राजू पाठक) ,अखिलेश कुमार मिश्रा,उज्ज्वल पाठक,अमित पांडेय, लक्ष्मीनारायण डिग्री कालेज के प्रबंधक प्रभात शुक्ला ,जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी, उपेंद्र पाठक,अमित पांडेय,राहुल पांडे,महेश पांडे,अभिनन्दन शुक्ल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Also read