प्रधान मंत्री आवास योजना की चाबी का किया वितरण

0
261

अवधनामा संवाददाता 

गोसाईगंज- अयोध्या। मया ब्लाक ग्राम सभा अंकारीपुर के तेजापुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के साथ चाबी का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मया ब्लॉक प्रमुख कप्तान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गरीबों को सभी योजनाओं से जोड़ा है। इससे यह साबित होता है कि गरीब को केंद्र में रखकर काम करने की पहले की सरकारों की कोई योजना नहीं थी। उनकी कोई मंशा नहीं थी। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 27 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 10 लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी। इस मौके पर भाजपा नेता पंकज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का सपना ‘हर गरीब का हो घर अपना’, तेजी से पूरा हो रहा है। हमारी सरकार में मात्र चार वर्ष के अंदर प्रदेश में 41 लाख 73 हजार से अधिक ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों को आवास हमारी सरकार में मात्र चार वर्ष के अंदर आवास मिले हैं। आज पांच लाख, 51 हजार लाभार्थी गृह प्रवेश कर रहे हैं।
मंगलवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप उर्फ कप्तान सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण सरकार की योजनाएं बताईं। इस दौरान मया ब्लॉक के गरीब लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण किया गया।  करीब 10 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई। वही 14 ग्रामीणों को एकमुश्त मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया जो उसका रकम 2 दिन में लाभार्थियों के खाते में आ जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों ने बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव से वार्ता की इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी शीला यादव के आवास का ब्लाक प्रमुख व वीडीयो ने फीता काटकर स्वागत उद्घाटन किया। आवास मिलने पर शीला यादव की आंखों में खुशी की आंसू भर आया शीला ने पीएम मोदी व सीएम योगी सहराना की।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी अमित सिंह मुख पशुपालन अधिकरी देवेंद्र कुमार सिंह सचिव दीपमाला सिंह सचिव भूपेंद्र सिंह सचिव संतोष मौर्य सचिव हरगोविंद वर्मा वीडीसी पंकज सिंह अंकारीपुर प्रधान रामजी मौर्य आए हुए मुख्य अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर दर्जनो गांव के महिला पुरुष आदि मौजूद रहे। इसी तरह
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को मंगलवार को ब्लाक सभागार मवई में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण किया। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया, जिसका सभागार में लाइव प्रसारण किया जा रहा था। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुल 117 आवास दिया गया है। इसमें वर्ष 2021-22 में 55 तथा 2022-23 में 62 लाभार्थियों को आवास मुहैया कराया गया है।जिनमे आज 55 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया गया वही 62 लाभार्थियों के खाते में आवास योजना की पहली क़िस्त भेजी गई।वही विधायक ने मवई ब्लाक के रानीमऊ के रमई का इंदरा में सम्मर निषाद पत्नी रमेश चंद्र के प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया और राम सजीवन यादव निवासी कायमपुर के मुख्यमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रारंभ किया गया है। इसमें लाभार्थियों का चयन पात्रता के आधार पर आवास साफ्टवेयर पर अपलोड करके किया जाता है।इसके अंतर्गत कुल तीन किस्तों में धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे अंतरित की जाती है एवं 90 दिनों का मनरेगा से रोजगार भी दिया जाता है।मवई में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ने योगी मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ मवई रशेष गुप्ता,एडीओ श्रीकृष्ण,भाजपा नेता निर्मल शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, रामजी यादव,ग्राम प्रधान राम बरन चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here