अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय में चल रही पाठशाला में विश्वविद्यालय परिवार द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री, ऊनी कपड़ो एवं कंबल का वितरण किया गया । विश्वविद्यालय में गरीब एवं वंचित लोगों को यथासंभव सहायता दी जाती है। पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सामग्री, खिलौने, फल, वस्त्र आदि का वितरण किया जाता रहता है । कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय परिवार की प्रथम महिला, माननीय कुलपति महोदय, कुलसचिव महोदया ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभय कृष्णा, डॉ. रामदास कुलाशासक डॉ नीरज शुक्ल, डॉ. सुमन मिश्रा एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।