पटौराकलां में ड्राई-राशन का किया गया वितरण

0
119

Distribution of dry ration in Patauraklaan

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) पोषण उत्सव मनाते हुए आंगनवाड़ी केंद्र पटौराकलां में कार्यकत्रि प्रतिभा कौशिक ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ड्राई राशन का वितरण किया। इसमें 7 माह से 3 वर्ष की बच्ची 3 से 6 वर्ष के बच्चे गर्भवती धात्री माताएं एवं कुपोषित बच्चों को ड्राई राशन का वितरण किया। लोगों को कोविड-19 जैसी महामारी के बारे में पूर्ण जानकारी दी जिसमें 2 गज की दूरी मास्क है। जरूरी यदि बुखार सर्दी जुखाम जैसे कोई भी लक्षण आपके अंदर हो तो आप तुरंत कोविड-19 की जांच करवाएं। सही वक्त पर सही जांच से ही आपके और आपके पूरे परिवार की और आपकी गांव की आप स्वयं की रक्षा कर सकते हैं। 45 वर्ष की आयु के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना जाए। कोरोना जैसी महामारी से अपने परिवार को अपने आप को और अपने गांव को और अपने प्रदेश को आप से बचा सकते हैं। यह महामारी बहुत तेजी से पैर फैलाती जा रही है। इसलिए आप अपनी सुरक्षा स्वयं करें आंगनबाड़ी कार्यकत्रि प्रतिभा कौशिक ने सभी लाभार्थियों कोरोना जैसी महामारी से बचाव के उपाय के बारे में समझाया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here