भनवापुर के चौखड़ा में आयोजित टीकाकरण शिविर में ग्रामीणों को किया जागरूक
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर विकास क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी सिरसिया अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने ग्राम चौखड़ा में आयोजित टीकाकरण शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम निधि ,आशा सीता तथा आंगनबाड़ी सुनीता उपस्थित मिली तथा 17 बच्चों समेत 9 गर्भवती को सेवा दी जा चुकी थी। अधीक्षक ने सत्र पर उपस्थित नितिन, अर्चित, श्रेया, प्राची, क्रांति आदि के अभिभावक व कुसुम, रीना, सुमन, रोशनी , प्राति आदि गर्भवती महिलाओं से एएनएम के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विषय में जानकारी ली। डॉ.ओझा ने एएनएम तथा आशा बहू को गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीकरण तथा संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने की बात की, जिसे जच्चा और बच्चा को सुरक्षित किया जा सके तथा कहा कि आशा बहू के गांव में सभी गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत दी जाने वाली निःशुल्क अल्ट्रासाउंड एवं अन्य सुविधाएं के लिए आम जनमन को जागरूक करे। डॉ ओझा ने एएनएम तथा आशा बहू को टीकाकरण के एक दिन पूर्व डियू लिस्ट तैयार करते हुए बुलावा पर्ची का वितरण करने के लिए निर्देशित किया।
Also read