जरूरतमंदों को किया कम्बलों का वितरण

0
16

ललितपुर। तहसील पाली के ग्राम बन्ट में स्व.मुरारीलाल जैन एड. आदिवासी संघर्ष समिति के तत्वाधान में आप जिलाध्यक्ष हरदयालसिंह लोधी एड. व बुन्देलखण्ड अध्यक्ष विवेक जैन द्वारा असहाय, गरीब, निर्धन सहरिया आदिवासी बुजुर्ग महिलाओं व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड व जानलेवा शील लहर में लगभग 70 महिलाओं व व्यक्तियों को गरम कम्बल वितरण किये गये। पाली क्षेत्र विध्यांचल पर्वत की तलहटी होने के कारण यहां पर अत्याधिक ठंड पडती है व शीतलहर होने के कारण गरीब, असहाय बुजुर्ग महिलाओं व व्यक्तियों का जीना दुर्लब रहता है। ऐसी कडाके की ठंड में प्रतिवर्ष स्व.मुरारीलाल जैन एडवोकेट आदिवासी संघर्ष समिति द्वारा ठंड से बचने हेतु नि:शुल्क कम्बल वितरण करती आ रही है जिससे गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों को लाभ व कडाके की ठंड से निजात मिल सकें। कम्बल वितरण के उपरान्त सहरिया आदिवासी महिलाओं द्वारा समिति के संरक्षक से निम्न मांगे रखी, जिनमें आदिवासी समाज मुहल्ले में प्राईमरी स्कूल का निर्माण किया जाये ताकि गरीब व्यक्तियों के बच्चें स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकें। सड़के व पीने वाले पानी के लिए हैण्डपम्प की मांग की गयी। आदिवासी समिति के संरक्षक हरदयाल सिंह लोधी ने उनकी बातों को गम्भीरता से सुनते हुये उनकी जायज मांगों को शासन व जिले के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से आदिवासी समाज की समस्याओं से अवगत करायेगें ऐसा अश्वासन दिया है। कम्बल वितरण के दौरान विवेक जैन, जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., हजारीलाल राजपूत, गनेशराम रजक आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here