अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना वैष्विक महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप से बचाव को आज जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व मंे नमाज पढ़ने आये लोगों को मास्क वितरित कर गाईड लाइन का अनुपालन करने को प्रेरित किया।
मुबारक माह रमजान के मद्देनजर आज जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद कमेटी और जिम्मेदार लोगो ने मस्जिद में नमाज अदा करने वाले लोगो को मास्क बांटे और कोविड 19 कि गाइड लाइन के पालन करने की अपील की। जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी मसूद बदर और मस्जिद कमेटी के प्रबन्धक मौलवी फरीद ने लोगो से अपील की कि मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। अपने हाथों को साबुन से धौंये। पार्षद मन्सूर बदर ने लोगो से अपील की कि सामाजिक दूरी का पालन करें, भीड़ भाड़ से बचे। मन्सूर बदर और जामा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से अपील की कि 14 अप्रैल से रमजान शुरू हो रहे है और लोग तराबीह भी पढ़ेंगे, इसलिए नाईट कफ्र्यू का समय रात 9 के बजाए बढ़ाकर 11 बजे से किया जाए। पार्षद सईद सिद्दकी, शहजाद मलिक, डॉक्टर अहसान और शाहिद जुबैरी ने लोगो से अपील की कि कोविड 19 के नियमों के पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाए। इस मौके पर कोतवाल पंकज पंत, इंचार्ज आदेश पाल, मंजू शर्मा, हाजी अकबर, मौलाना जावेद, शब्बीर शाद, शाहिद कुरैशी, आलिम बक्शी, हाजी बहार खां, अनवारुदीन, सुहाले अहकर, मास्टर महमूद, बिलाल अहमद, हाजी नवाब मौजूद रहे। नमाज से पूर्व कारी अरशद गोरा ने कोविड 19 की गाइड लाइन के बारे में नमाजियों को बताया और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया।