विशिष्ट जनों ने गोसाईगंज थाना प्रभारी संतोष सिंह को दी जन्मदिवस की शुभकामना

0
663

अवधनामा संवाददाता

 

गोसाईगंज- अयोध्या। अपनी शानदार सेवाभावी गतिविधियों से पुलिस महकमे में अलग पहचान बनाने वाले गोसाईगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को गोसाईगंज की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जब से थाना प्रभारी संतोष सिंह आए हुए हैं तब से यहां की क्राइम रेट पूरी तरीके से कम हो गई है क्रिमिनल्स भी थाना प्रभारी के आने के बाद से क्राइम करने से डर रहे हैं सभी भ्रष्टाचारी लोग *थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह* के नाम से ही कांपने लगते हैं ऐसी अलग पहचान बनाने वाले थाना प्रभारी संतोष सिंह जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं लोकल न्यूज़ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । और आने वाला समय आपके लिए मंगलमयी हो कल्याणकारी हो आनंददायी हो और समस्त सुखों से भरा हुआ हो । आप नित नए सफलता के आयाम को छुयें और अपने मंज़िल की बुलंदियों तक पहुँचें यही जन्मदिवस की शुभकामना है। मिलनसार है जिनका अंदाज़ , खुशियों को लगाए चारचांद , जिनके आने से क्राइम करने वाले भी डरने लगे , नेकी की बात करना जिनका हो अंदाज़ । लोगो को साथ मे लेकर चलना , जिन के पास हो हुनर , जनता के खुशियों के बारे में सोचना जिनका है काम , धानी दिल के व्यक्ति जो करे मित्रता और भाईचारे की बात , गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह जी को उनके जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाए । आप स्वस्थ रहे और दीर्घायु हो तथा आने वाले प्रत्येक नया दिन आप के जीवन मे अनेको सफलताएं एवं अपर खुशियां ले कर आये ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here