अवधनामा संवाददाता
कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्व लेखागार का डीएम ने किया निरीक्षण
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा मंगलवार को राजस्व अभिलेखागार कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष से भी मिले एवं उनसे अधिवक्ताओं के संदर्भ में समस्याएं जानी। राजस्व अभिलेखागार से नकल, प्रतिलिपि, मुआयना के संदर्भ में प्रक्रिया को सुलभ बनाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया को सुलभ और शीघ्र निस्तारित करने की व्यवस्था की जा रही है। अभिलेखागार से प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्ति हेतु डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था, टोकन व्यवस्था, अतिरिक्त फोटोकॉपी मशीन, जेनेरेटर, व मानव संसाधन को बढ़ाए जाने हेतु डीएम ने प्रभारी कलेक्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि आवेदन करने व प्रतिलिपि तथा मुआयना प्राप्त करने की अवधि सुबह 11 से सायं 4 बजे तक होगी। हर आवेदन हेतु रसीद प्राप्ति, अभिलेखागार में जेनरेटर, सीसीटीवी, फोटो कॉपी और डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था हेतु डी एम ने प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि रसीद पर तिथि समय और क्रमांक भी अंकित हो। प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को निर्देशित करते हुए डीएम ने बताया कि एक सप्ताह से ज्यादा का बैकलॉग नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कि हर टेबल का सीसीटीवी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा तथा प्रभारी कलेक्ट्रेट उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी संसाधन इस संदर्भ में चाहिए वह संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उपमा पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
Also read