Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurमाटीकला के कामगारों को लक्ष्य सापेक्ष कम पट्टा दिए जाने कर नाराजगी

माटीकला के कामगारों को लक्ष्य सापेक्ष कम पट्टा दिए जाने कर नाराजगी

अवधनामा संवाददाता

जल्द से जल्द पट्टा देने का अध्यक्ष ने सम्बन्धितों को दिया निर्देश

माटीकला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति ने जिम्मेदारों के साथ की समीक्षा बैठक

जो दिखता है वो बिकता है- अध्यक्ष

कुशीनगर। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में बुधवार को सम्बंधित विभागों व माटीकला के कामगारों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक दौरान तहसीलवार माटीकला के कामगारों की संख्या व इसके सापेक्ष पट्टे का आवंटन की समीक्षा में बताया गया कि तमकुहीराज में माटीकला से जुड़े कुल 359 परिवार के सापेक्ष मात्र 07 पट्टे, हाटा में लगभग 200 परिवारों के सापेक्ष 25 पट्टे, कसया में 40 पट्टे, पड़रौना में 45, व खडडा में 12, तथा कप्तानगंज में कुल 86 पट्टे आवंटित किये गए हैं। अध्यक्ष द्वारा कामगारों के सापेक्ष बहुत कम पट्टे आवंटित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, तथा सभी तहसीलदार को पट्टे की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिए गए। माटी कला से जुड़े कामगारों हेतु योजना के तहत ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में एलडीएम को ऋण सुविधा को आसान प्रक्रिया के तहत मुहैय्या कराने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री का विशेष अभियान व ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक स्तर से कमजोर इस वर्ग को योजना से लाभान्वित कर इन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने की है। उन्होंने सभी तहसीलदार को निदेशित किया कि आप सभी इस ओर ध्यान दें /विचार करें और कार्य करें जितना हो सके, साथ ही उन्होंने अवैध कब्जों को शीघ्र कब्जा हटाये जाने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कारीगरों को प्रशिक्षण दिए जाने का भी निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट- ग्लास, मछली, जग, कप, लैम्प, फ्लावर स्टैंड, कैंडिल स्टैंड आदि का पेपर सेम्पल भी दिखाया गया। उन्होंने कहा जो दिखता है वो बिकता है, इस पर कामगार ध्यान दें। अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने उन्होंने पट्टे की संख्या कम होने के सम्बन्ध में आश्वस्त किया कि 20-25 दिनों के अंदर पट्टा आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे तरफ से एक आदेश जारी किया जाएगा जिसमें पुलिस विभाग व खनन विभाग द्वारा माटी कला के कामगारों को मिट्टी लाने ले जाने में कहीं कोई दिक्कत नही होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular