सीतापुर। (Sitapur) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति ,जनजाति, पिडछा वर्ग अल्प संख्यक वर्ग की बैठक विकास भवन सीतापुर केे सामने महिल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशुना राठौर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन रजनी राज ने किया जिसके मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिद्धार्थ रहें।
उपस्थिति कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि भारतीय संविधान को नमन करते हुए कहा आज डा0 बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा दिये गये संविधान की बदौलत आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आ गया है और राजनैतिक द्वेश्व भावना के चलते जानबूझकर मतदाता सूचियों में नाम गलत कराया व हटाया जा रहा हैं। जो लोक तन्त्र की हत्या है परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि शीघ्र मतदाता सूची अन्तिम प्रकाशन के पहले संशोधन व नाम जोडने का कार्य नही किया गया तो परिषद लोक तन्त्र एवं मतदाताओ के सम्मान के लिए सैकडो तादात में विकास भवन सीतापुर के सामने एकत्रित होकर लोक तन्त्र बचाओं मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडो के साथ राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय लखनऊ तक आगामी 23 अप्रैल 2021 से करेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिलाधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग की होगी। श्री सिद्धार्थ ने कहा कि आज भी गरीबो को मताधिकारो से वंिचत करने के लिए षडयन्त्र रचा जा रहा है जो मानवधिकारो का हनन तथा भारतीय संविधान का अपमान और लोक तन्त्र की हत्या है जिसे कतई बर्दास्त नही किया जायेगा। इस अवसर पर अवधेश कुमार भार्गव, नसीर खां आतिफ जावेद, मो0 मेराज,मो0 उमर सिद्दीकी, मो0 अब्दुल्ला खां,सतोष कुमार यादव, बाल गोविन्द यादव, ज्ञानेन्द्र यादव सानू मलिक, रजनी राज, रामपति, आदि कार्यकर्ता एक स्वर में कहा कि लोक तन्त्र की रक्षा के लिए राजेश कुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में आन्दोलन करे के लिए बाध्य होगे जबतक लोगो को मताधिकार देने का अधिकार नही मिल जाता है।
मताधिकार से वंचित, भारतीय संविधान का अपमान और लोक तन्त्र की हत्या कतई बर्दास्त नही -राजेश कुमार सिद्धार्थ
Also read