सांसद सतीश गौतम की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न

0
43
अलीगढ़। सांसद सतीश कुमार गौतम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहुत की गई। सांसद ने अनूठी पहल करते हुए जिले के 05 ग्राम प्रधानों को भी दिशा की बैठक में प्रतिभाग कराया ताकि ग्राम स्तर की समस्याओं को समुचित ढ़ंग से सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। सांसद ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल एवं अन्य माध्यमों से किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों को जब धरातल पर मूर्त रूप दिया जाए तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर आमजनमानस की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि आम जनता से सीधे जुडे़ होते हैं और उनकी समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए कृत संकल्पित हैं, ऐसे में उनके द्वारा किए गए फोन कॉल एवं प्रेषित पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सांसद ने मनरेगा की समीक्षा में निर्देशित किया कि जिन श्रमिकों ने 100 दिन कार्य किया है उनको श्रम विभाग में पंजीकृत कराया जाए ताकि उन्हें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सुगमता हो सके। डीसी एनआरएलएम ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना में एनआरएलएम के माध्यम से जिले में 16748 समूह गठित हैं जिनमें से 14174 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड दिया जा चुका है। जिले में 7863 महिलाएं ’’लखपति दीदी’’ बनी हैं। 02 ड्रोन दीदी टप्पल व धनीपुर में हैं जबकि 29 का और चयन हुआ है जिनका प्रशिक्षण कराया जाना है। कौशल विकास मिशन में प्लेसमेंट पाने वाले एवं प्रशिक्षणार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित 25 सड़कों कोे स्थानीय स्तर लोकार्पित कराने एवं 05 वर्ष तक गुणवत्तापरक अनुरक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित लाभार्थियों की सूची ब्लॉकवार सभी बीडीओ एवं ब्लॉक प्रमुख को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here