कस्बे मे फास्ट फूड के नाम पर परोसी जा रही बीमारियां, विभाग मौन

0
465

अवधानामा संवाददाता

सुमेरपुर – कस्बा सुमेरपुर में रेस्टोरेंट से लेकर गली चौराहो व ग्रामीण क्षेत्रों मे सजी फास्ट फूड की दुकाने लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है, खाने पीने के शौकीन बच्चे , छोटी बड़ी दुकानो व रेस्टोरेंट आदि मे चमक धमक के बीच बिक रहे घटिया खाद्य पदार्थों को खाकर बीमार पड़ रहे है जिसमे चाऊमीन , फ्राई राईस , फिंगर , बर्गर , मोमोज , रोल इत्यादि शामिल है, राम लीला मैदान, बड़ी पुलिया के पास, रेलवे फाटक, नेहा चौराहा, थोक इमिलिया वार्ड नं 2, बस स्टॉप, देवगांव चौराहा पशु बाजार, कमलेश तिराहा सहित कई स्थानों में यह खाद्य सामग्री बेची जा रही है, दुकान क्या बेंच रहे हैं इससे बच्चो की सेहत पर क्या विपरीत प्रभाव पड़ रहा है इसकी पड़ताल जॉच करने मे खाद्य विभाग बिल्कुल संजीदा नही दिखा रहा है, विभागीय अधिकारियों से सेटिंग करके दुकानदार बेखौफ होकर घटिया समान बेच रहे है देखने मे सुन्दर सामान की लोग भी परख नही कर पा रहे है और उसके सेवन से बच्चे डायरिया व पेट से सम्बंधित कई प्रकार की घातक बीमारियो का शिकार हो रहे है तेल , मसाला से लेकर सभी सामग्री की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब है घटिया खाद्य सामग्री के साथ वेज व नान वेज को एक ही बर्तन मे बनाया जाता है एक ही स्टीमर मे पक रहे वेज मोमोज प्लेट भी घातक है, ठीक से सफाई नही की जाती है कस्बा मे लगभग 40 से 50 फस्ट फूड की रेडी व दुकाने है साफ सफाई का हाल खराब होने के साथ साथ घटिया समाग्री भी प्रयोग की जाती है अधिकांश ठेली रेडी मे नाबलिक लड़के काम करते नजर आते हैं, रेडी पटरी दुकानदार सड़क किनारे तिराहा चौराहा मे जहां वाहनों के गुजरने से धूल उड़ती है वही पर अपना ठेला लगा कर प्रदूषित समाग्री बेच रहे है इस प्रकार से सभी चाइना आइटम से न जाने कितनी बीमारियां पैर पसार रही है और खाद्य विभाग आंखे बंद किए हुए है कस्बा के कुछ समाज सेवियो ने बताया की इस प्रकार से अगर ऐसे दूषित खाद्य पदार्थ को नई जनरेशन खान पान करेगी तो आने वाले भविष्य में बीमारियो की भरमार हो जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here