14 और 15 अगस्त को अकीदत के साथ निकाला जाएगा ताजिया जुलूस
महोबा। खादिमाने हुसैन कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अलताफ हुसैन की अध्यक्षता में मोहल्ला पठनऊपुरा के इमामबाड़े में शनिवार को चहल्लुम त्योहार पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में 14 और 15 अगस्त को चहल्लुम पर्व परम्परागत तरीके और अकीदत के साथ मनाए जाने पर विचार विमर्श कर पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। पर्व पर साफ सफाई, बिजली, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, कराए जाने का मुद्दा ताजिया कमेटियों द्वारा उठाया गया।
कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस साल 14 से 15 अगस्त तक चहल्लुम पर्व मनाया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर विभिन्न मोहल्लों के इमामबाड़ों से ताजिया जुलूस निकाले जाते है। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 14 अगस्त को ताजिया जुलूस विभिन्न मोहल्लों से उठते हुए अन्य मोहल्लों के इमाम चौकों से होता हुआ ऊदल चौक में एकत्रित होकर एक अलीशान जलसा होगा और 15 अगस्त की शाम को भी मोहल्लों के इमाम चौकों से ताजिया निकाला जाएगा और इसके ऊदल चौक से काजीपुरा होते भीतरकोट होते हुए हवेली दरवाजा मैदान में एक दूसरे ताजियों से मिलाप करते हुए अपने अपने मोहल्लों के इमामबाड़ों में जाकर जुलूस समाप्त होगा।
बैठक में लोगों ने बारिश का मौसम होने के कारण इमामबाड़ों के समीप कुछ टूटी फूटी नालियों से बह रहे गंदे पानी के बावत जानकारी दी, जिस पर अध्यक्ष द्वारा इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष रखने की बात कही। बैठक में कमेटी सदस्यों द्वारा चहल्लुम पर्व पर निकलने वाले ताजिया जुलूस और अन्य कार्यक्रमों की रुपरेक्षा तैयार कर बिजली पानी सफाई के बावत नगर पालिका के अधिकारियों से मुलाकात कर त्योहार से पूर्व समस्याओं का समाधान कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बब्बू लम्बरदार, मुन्ना लम्बदार, शमीम, अजमेरी, जाहिद, हादी, इरफान, असलम, लल्लन अल, सिराज, रसूली चौधरी, अमन, इमरान अंसारी सहित तमाम ताजियादार मौजूद रहे।