अवधनामा संवाददाता
शहीद भगत सिंह की कृति ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ?’ पर की गई चर्चा
अयोध्या। 21 फरवरी, 2023 को शाम 5 बजे से जनवादी लेखक संघ फ़ैज़ाबाद द्वारा इंकलाबी किताब दिवस के अवसर पर अमर शहीद भगत सिंह की कृति ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ?’ पर एक परिचर्चा का आयोजन जलेस, फैज़ाबाद के कार्यालय पर किया गया। परिचर्चा में डॉ. विशाल श्रीवास्तव, सचिव – जनवादी लेखक संघ, फैज़ाबाद द्वारा भगतसिंह के विचारों और सिद्धातों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी के साथ साथ एक विचारक,संगठन करता और लेखक भी थे।
मैं नास्तिक क्यों हूँ पुस्तक में सही जीने का रास्ता मिलता है। और एक बेहतर समाज की स्थापना के लिए एकजुटता के बिना हो ही नही सकता।
संगठन के उपाध्यक्ष मुजम्मिल फिदा ने कहा कि संगठन में प्रगतिशील साहित्यकारों को जोड़ने की जरूरत है जल्द ही एक बड़ा संगठन के रूप में बनाया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में लेखकों का जमावड़ा करना होगा। साहित्यक जनवादी चौपाल के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
इसी क्रम में कविता और शायरी की एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस अदवी नशिस्त की निज़ामत शायर और जलेस के सदस्य मुजम्मिल फिदा द्वारा और सदारत मशहूर मक्कालानिगार मोहम्मद ज़फ़र द्वारा की गयी।
इस अवसर पर आर. डी. आनंद, सत्यभान सिंह जनवादी, पूजा श्रीवास्तव, नीरज नीर, रामदास सरल, नीरज नीर, शिवधर द्विवेदी, अखिलेश सिंह, मो. शफ़ीक़, जयप्रकाश श्रीवास्तव, महावीर सहित जनवादी लेखक संघ के सदस्यों ने अपनी विभिन्न रचनाओं का पाठ किया।