हिन्दू महासंघ के स्थापना दिवस पर हिन्दुत्व की मजबूती पर चर्चा

0
145

अवधनामा संवाददाता

हिन्दुओं से स्वयं की रक्षा की तैयारी का किया आवाहन

बांदा। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ चित्रकूट धाम मण्डल के तत्वावधान में स्थापना दिवस के मौके पर हिन्दू चेतना प्रांतीय सम्मेलन एवं सहभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर मण्डल चारों जनपदों हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट व बांदा के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर हिन्दुत्व की मजबूती का आवाहन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटिहार, राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता सहित प्रदेश मंत्री दीपक आर्य ने सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुत्व से जाति-पाति के भेद को खत्म करने के लिए एकजुट होना होगा। प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार ने कहा कि हर हिन्दू को अपनी स्वयं सुरक्षा की तैयारी के लिए तैयार होना होगा। वहीं महिला आयेग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने सरकार के द्वारा महिलाआें के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां विस्तार से दी। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल सेनी व जिलाध्यक्ष रामजी अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर मटौंध नगर पंचायत अध्यक्ष सुधी सिंह, तिंदवारी नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू, धर्मेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, राजा बाजपेई, रंजना श्रीवास्तव, श्यामबाबू त्रिपाठी, अमित सेठ भोलू, विवके त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here