अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा की बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दो पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव एवं सुझाव रखे गए।
गांधी पार्क स्थित रोटरी भवन के सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने समाज को बढ़ावा देने को लेकर कुछ प्रस्ताव व सुझाव रखे गए, जिसमें समाज को आगे बढ़ाने और बच्चों की शिक्षा स्तर को सुधारने और बेटियों का विवाह कराने समेत आदि मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समाज के कुछ लोगों पर समाज में विघटन पैदा करने के आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों से किनारा करना चाहिए। जिससे कि समाज में किसी प्रकार का भटकाव पैदा न हो और जो लोग आरोप लगा रहे है, उनकी जांच कराकर पारदर्शिता समाज के सामने लानी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।