Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअप्रैल में प्रेस क्लब के चुनाव कराने पर विचार-विमर्श

अप्रैल में प्रेस क्लब के चुनाव कराने पर विचार-विमर्श

अवधनामा संवाददाता

पत्रकार भवन में साधारण सभा की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुयी चर्चा

ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में साधारण सभा की बैठक का आयोजन प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में किया गया। बैठक में संरक्षक मण्डल सदस्यों की मौजूदगी रही तो वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने बैठक की अध्यक्षता की। संचालन महामंत्री अंतिम जैन पारौल ने किया। इस दौरान प्रेस क्लब (रजि.) के चुनाव कराये जाने एवं संरक्षक मण्डल में सदस्यों की संख्या बढ़ाये जाने पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुये पत्रकारों को एकसूत्र में पिरोये रहने और पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संरक्षक मण्डल व प्रेस क्लब पदाधिकारियों की भूमिका को सराहनीय बताया गया। बैठक में विचार-विमर्श उपरांत निष्कर्ष निकाला गया कि आगामी माह अप्रैल में घोषित तिथियों के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी जायेगी। यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश में आसन्न निकाय चुनाव को लेकर प्रेस क्लब निर्वाचन की तिथियों को मई माह तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। बैठक में कई और बिन्दुओं के साथ-साथ प्रेस क्लब (रजि.) का सदस्यता अभियान चलाये जाने पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, विनीत चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, पवन संज्ञा, डा.संजीव बजाज, मु.नसीम, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, रवि जैन चुनगी, दीपक सोनी, अभय श्रीमाली, अजय बरया, संदीप शर्मा एड., अमित सोनी, राहुल जैन नवभारत, जयेश बादल, अजित जैन भारती, भरत किशोर रावत, दिनेश संज्ञा, बृजेश तिवारी, बृजेश पंथ, अनूप मोदी, अमित जैन मोनू, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, कुन्दन पाल, संजीव नामदेव, रविशंकर सेन, अनूप सेन, विकास त्रिपाठी, अशोक तिवारी, मनोज वैद्य, अशोक गोस्वामी, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अमित लखेरा, शुभम पस्तोर, संजू श्रोती, अमर प्रताप सिंह, संभव सिंघई, संजय ताम्रकार, पूजा कश्यप, नसीमुद्दीन बाबा, यशपाल सिंह, आरिफ खान, देवेन्द्र साहू, इमरान खान, धु्रव सिंह, के.पी.यादव, राहुल साहू, सच्चानंद गोलवानी, अनूप राठौर, राममूर्ति तिवारी, आलोक खरे, प्रमोद झां, नासिर मीडिया, संतोष साहनी, अजय तोमर, मनोज जैन, शिब्बू राठौर, देवेन्द्र पाठक, कृष्णकांत सोनी, विनोद मिश्रा, अनूप नांगल, इमरान मंसूरी, कमलेश साहू, जावेद अली, मनीष जैन, अजय जैन, संजय तिवारी, विनोद राज सेन, पंकज रायकवार, आकाश ताम्रकार, भगवानसिंह, मनीष सोनी, जावेद खान, नीलेश प्यासा, नीरज, सुनील जैन, निहाल सेन, राहुल सिंह तोमर, शैलेष जैन पिन्टू, राजेश राठौर, अनंत सराफ, गौरव जैन, अशफक कुरैशी, विभाकांत हुण्डैत, अभिषेक बुन्देला, सौरभ कुमार के अलावा अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular