अवधनामा संवाददाता
पास्को एक्ट व लैंगिक भेदभाव की दी जानकारी
महुआ ब्लाक के 25 युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण
बाँदा। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसको रोकने के के लिए युवाओं के साथ चर्चा की गई। इन मुद्दों पर उनकी समझ बढ़ाने पर रणनीति तैयार हुई।
नरैनी स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर वरिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज ने कहा कि वनांगना संस्था द्वारा चलाए जा रहे तरंग मेरे सपने-मेरी उड़ान कार्यक्रम के तहत महुआ ब्लाक के पनगरा, भवई, कलहरा, सराय, हुसैनपुर के 25 युवा शामिल हुए। प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को किशोरियों व महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनाया जा रहा है।
लखनऊ की सहयोग संस्था से आए प्रशिक्षक आशीष सिंह व महेन्द्र वर्मा ने एचआईवी और एड्स पर सघनता से चर्चा की। बताया कि एचआईवी एक संक्रमण है, जो दवाओं के सेवन से ठीक हो सकता है और एड्स एक बीमारी है। पास्को एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके आसपास किसी बच्चे के साथ यौनिक हिंसा हो तो इसकी सूचना सीडब्लूसी (चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी) या थाने में दें।कमलेश, महेश, जगवीर, अंकित व गणपत ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे आसपास कोई छेड़खानी होगी तो अब हम उसको रोकने की कोशिश करेंगे।शोभा देवी व वालेंटियर नत्थू पटेल ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस मौके पर कुलदीप, बुद्ध विलास, हर्षित, सागर, जितेंद्र, राजेश, दानिश, रिजवान सहित तमाम युवा शामिल रहे।