बैंकों के आस-पास चोरी व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का खुलाशा

0
85

 

अवधनामा संवाददाता

दो बाल अपचारी समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार, 35 हजार नगदी बरामद

कुशीनगर। बैंकों के आस-पास चोरी व टप्पेबाजी करने की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पटहेरवा पुलिस ने चार अभियुक्तों जिसमें दो बाल अपचारी है, गिरफ्तार किया है। इस अभियान में जिले की स्वाट व सर्विलांस टीम भी शामिल रही।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट टीम, शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम द्वारा महुअवाँ कट NH-28 हाईवे फाजिलनगर में चेकिंग के दौरान बैक के आस-पास से चोरी/टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों सागर तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी महैचा थाना हथुवा जनपद गोपालगंज बिहार व भीमा तिवारी पुत्र स्व0 रामचन्द्र तिवारी निवासी महैचा थाना हथुवा जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर एवं दो बाल अपचारारियों को हिरासत में लिया गया। उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए PNB बेंक पटहेरवा व थाना चौराखास क्षेत्र के बैक में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 35 हजार रुपये नगद व चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन एक बाईक बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोग गिरोह बनाकर भिन्न-भिन्न बैंको के आस-पास चोरी व टप्पेबाजी की काफी घटनाए करते है।

वाहन चोर गैंग का सरगना पप्पू गिरफ्तार

चोरी की छह बाइकों के साथ चार अन्य गिफ्तार

कुशीनगर। सेवरही पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान वाहन चोर गैंग के सरगना पप्पू यादव को पुलिस जीरो बंधा बलूही चौराहे के पास से दबोच लिया। इसके साथ चार अन्य अभियुक्तों पप्पू यादव पुत्र जवाहिर यादव कोटवा थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, प्रमोद तिवारी पुत्र स्व0 जगतनरायन तिवारी, सगीर अली पुत्र समसुद्दीन, छोटे आलम पुत्र रहमत व रुदल यादव पुत्र हीरामन यादव निवासीगण मिश्रौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाईकिल बरामदगी की गयी है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक संगठित आपराधिक गिरोह है जो आस-पास के क्षेत्रों में गाड़ियों की चोरी कर खरीद फरोख्त करते है। इनका सरगना पप्पू यादव पुत्र जवाहिर यादव है। बरामद गाड़ियों की कीमत तीन लाख बताई जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here