अनुशासनहीन जेलकर्मी वीर बहादुर निलंबित

0
127

आदिल तनहा (अवधनामा संवाददाता)

बाराबंकी । बंदियों से अभद्र व्यवहार, बंदी रक्षको व विभागीय कर्मचारियों से अनुशासन हीनता व खराब आचरण के मामले में जेल अधीक्षक की अनुशंसा पर डी. आई.जी जेल मुख्यालय ने जेल वार्डर वीर बहादुर सिंह को बीती 30 मार्च को निलंबित कर दिया है।
जेल अधीक्षक हरीबक्श सिंह ने बताया कि निलंबित जेल वार्डर वीर बहादुर सिंह को उनके खराब आचरण , अनुशासन हीनता, उदंडता की के कारण निलंबित किया गया है। जेल वार्डर के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायते मिली थी। जिसके विभागीय कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई थी। जिस पर डी.आई.जी. जेल संजीव त्रिपाठी द्वारा जेल वार्डर को निलबिंत करते हुए निलंबन की अवधि के दौरान निलंबित जेल वार्डर को डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here