अवधनामा संवाददाता
नेमवि प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न
ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की आवश्यक बैठक प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विलास पटैरिया की अध्यक्षता में महाविद्यालय के संस्कृत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रबंधक प्रदीप चौबे ने वर्ष-2021-22 का आय-व्यय एवं वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में प्रबन्धक प्रदीप चौबे ने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों ने गत वर्ष अनुशासनपूर्वक अध्यापन कार्य सम्पन्न किया, जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय के सभी संकायों का परीक्षाफल 95 प्रतिशत रहा है तथा विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेरिट में अपना स्थान बनाया है। बैठक में महाविद्यालय की भौतिक एवं शैक्षिक प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय में कृषि विषयों में 02 विषयों में एम.एस-सी. एवं विज्ञान संकाय के 02 विषयों में एम.एस.सी तथा कला संकाय में 02 विषयों में एम.ए. प्रारम्भ करने हेतु प्रबन्ध समिति आवेदन करेगी तथा साथ ही इण्टरमीडिएट के पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए 04 वर्षीय बी.एड इंटीग्रेडेट पाठ्यक्रम प्रारम्भ कराया जायेगा। महाविद्यालय के उप प्रबन्धक हरदयाल सिंह लोधी एडवोकेट ने प्रस्ताव रखा कि महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं को परिसर में ही ऑनलाइन पंजीकरण कराने एवं आनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान की जाये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष विलास पटैरिया ने कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान का कर्तव्य है कि उसमें शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन के साथ उनमें राष्ट्र प्रेम, श्रेष्ठ संस्कार, अनुशासन की शिक्षा आवश्यक रूप से दी जाये। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे आदर्श शिक्षकों की भांति महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, जिनसे उनका भविष्य उज्ज्वल हो एवं महाविद्यालय का नाम गौरान्वित करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अवधेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से हिन्दी एवं समाजशास्त्र विषयों में आये हुए शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखते हुए उन प्राध्याापकों का बैठक में परिचय दिया। सर्वसम्मति से हिन्दी विषय में हिमांश धर द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार एवं समाजशास्त्र विषय में श्रीमती अनीता की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया। बैठक में संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में महाविद्यालय में वृक्षारोपण, मेधावी छात्रों का सम्मान तथा श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान, विविध संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। जिससे सर्वसम्मति से उक्त कार्यों को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रबन्धक प्रदीप चौबे, उप प्रबन्धक हरदयाल सिंह लोधी एडवोकेट, उपाध्यक्ष विलास पटैरिया, प्राचार्य डा.अवधेश अग्रवाल, डा.ओमप्रकाश शास्त्री, वरिष्ठ सदस्य रघुवीर शरण तिवारी, गुलाम मुहम्मद गामा, हरीराम निरंजन, मनमोहन जडिय़ा, धर्मेन्द्र रावत, रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, अनूप ताम्रकार, विजय जैन कल्लू पत्रकार, अनिल जैन, रसिक लाल चौबे, गोविन्द व्यास, वीरेन्द्र तिवारी, हरपाल सिंह, रामनारायण पाठक, हरीराम सिंह लोधी, ओमप्रकाश बिरथरे, संतोष चौबे, रामकृष्ण साहू, महेश श्रीवास्तव भैया, महेन्द्र पाराशर एड., मुकेश साहू, डा.आशा साहू, डा.अनिल सूर्यवंशी, डा.हरीश चंद्र दीक्षित, डा.सुभाष जैन, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.अरिमर्दन सिंह, डा.अवनीश त्रिपाठी, डा.बलराम द्विवेदी, धीरेन्द्र तिवारी, डा.सूबेदार यादव, डा.शैलेन्द्र सिंह चौहान, डा.अनूप दीक्षित, डा.ओ.पी.चौधरी, विवेक पाराशर आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने किया।