आचरण को उत्कृष्ट रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें : डीएम

0
364

अवधनामा संवाददाता

जनपद में कौमी एकता की दिखी मिशाल, सभी वर्गों ने हर्षोल्लास के साथ लहराया तिरंगा
भव्यता के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
महापुरुषों की प्रतिमाओं पर हुआ माल्यार्पण
रोशन रहे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक स्थल
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सभी अधिकारियों ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा

ललितपुर। पन्द्रह अगस्त को जनपद में पूरी भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवास एवं कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर अमृत काल के पंचप्रण (विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना) की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमे स्वतंत्रता वीर सपूतों के बलिदानों से मिली हैं हमे इसके महत्व को भावी पीढय़िों को भी समझना होगा। उन्होंने कहा कि अपने आचरण को उत्कृष्ट रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, हम सभी मिलकर एक नये कीर्तिमान के साथ निरन्तर प्रगति की ओर बढ़ें, आज हम जिस जगह भी हैं वहां अपने नैतिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और देश की प्रगति में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने घण्टाघर पर पूज्य महात्मा गांधीजी, श्रीचन्द्रशेखर आजाद एवं घण्टाघर के पास लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं श्रीबृजनन्दन किलेदार (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) की प्रतिमा पर, श्रीवीर सावरकर की प्रतिमा पर, जेल चौराहा ब्याना नाले के पास डॉ. भीमराव अम्बेडकरजी, जिला कारागार के सामने श्रीकर्पूरी ठाकुर, तुवन चौराहे के पास अवंतीबाई, महारानी लक्ष्मीबाई एवं पं. परमानन्दजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान नगर में सभी वर्गों के बच्चों ने तिरंगा रैलियों के माध्यम से कौमी एकता का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने अपने आवास पर ध्वजारोहण कर कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। मौके पर जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान गाया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय ने विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहित सभी उपस्थित अधिकारियों ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व स्वतंत्रता हमें कितनी कुर्बानियों के बाद मिली, इसका महत्व समझाया। कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं, जिस पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को मिष्ठान एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जनपदवासियों से वृक्षारोपण करने की अपील भी की। इसी क्रम में जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं, विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया गया तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता, पंथ-निरपेक्षता, सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में एडीएम एफआर अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम नमामी गंगे लवकुश त्रिपाठी, टीओ विष्णु कांत द्विवेदी, डी आई ओ एनआईसी अशोक सक्सेना सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here