डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज परिसर में आगामी 18 दिसंबर को दिव्यांगता मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्यांग बच्चों की जांच कर प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने बताया कि पीएम श्री योजना अंतर्गत परिषदीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में अध्यनरत 14 वर्ष तक के समस्त दिव्यांग बच्चों की जांच कैंप में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। शिविर में हियरिंग, गूंगे बहरे, बोलने सुनने में अक्षम, ऑर्थो, आंख व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी। शिविर के संबंध में विशेष शिक्षक गणेश कुमार गौड़ व अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जो भी दिव्यांग बच्चे हैं उनके अभिभावक शिविर में आधार कार्ड की फोटो कॉपी व एक फोटो साथ में अवश्य लेकर आए।
18 को होगा दिव्यांगता मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन
Also read