अवधनामा संवाददाता
संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जिम्मेदार है मौन
सेवरही, कुशीनगर। जिले के नगर पंचायत सेवरही के अंतर्गत आने वाले वार्ड रमापति महिला डिग्री कालेज के लाल बत्ती के दक्षिण तरफ़ में सार्वजनिक रास्ता व नाली की व्यवस्था सही ना होने के कारण लोगों के घरों का पानी रेलवे के भूमि में गंदा पानी के गंधा लोगों के घरों में फैल रहा है जिससे भयंकर संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत में जल निकासी एवं नाली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है तथा नगर के अंदर रोड भी टूटे-फूटे पड़े हुए हैं जो आए दिन बरसात में दुर्घटनाओं की दावत दे रहे हैं। उक्त के संबंध में यहां के नगर वासियों के द्वारा कई बार अध्यक्ष नगर पंचायत सेवरही व उपजिलाधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर को उनके कार्यालय में जाकर प्रार्थना पत्र देकर इस वार्ड की समस्या से अवगत कराया है लेकिन आज तक इस इस वार्ड में सार्वजनिक रास्ते व नाली की व्यवस्था नहीं हुई है जिससे नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रेलवे की भूमि में होते हुए कुछ लोगों के घरों के आसपास में बह रहा है यहां की बज बजाती नालियां प्रशासन के दावे का पोल खोल रही। आश्चर्य की बात है कि एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा नगर पंचायत में विकास हेतु वार्ड में सड़क नाली खड़ंजा इन्टर लाकिग आदि के निर्माण के लिए काफी धन शासन से मुहैया कराया जा रहा है वहीं पर विभागीय लापरवाही के कारण इन सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिल पाना मुश्किल हो रहा है। इस वार्ड में सफाई व्यवस्था भी नगण्य हैं चारों ओर गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है।
Also read